Indian cricket legend Virender Shewag has said that former Indian skipper MS Dhoni is very important for Team India's win in the World Cup 2019. Sehwag feels that the young Indian cricket team needs the guidance of Dhoni in pressure situations and could also learn more about the cricket from the coolest player of the game.
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने कहा की अगर भारत को वर्ल्ड कप 2019 जीतना है तो धोनी का खेलना ज़रूरी है।धोनी मैदान पर युवा खिलाड़ियों को अच्छी तरह से हैंडल कर सकते हैं। वीरेंद्र सहवाग का कहना है कि अगले साल इंग्लैंड एवं वेल्स में होने वाले विश्व कप टूर्नामेंट को भारतीय टीम तभी जीत सकती है, अगर युवा खिलाड़ियों को महेंद्र सिंह धोनी के मार्गदर्शन में प्रशिक्षित किया जाए। सहवाग ने कहा कि धोनी के प्रदर्शन और रणनीति की बदौलत भारत ने 2011 में विश्व कप का खिताब जीता था।